Corona Virus Patient की Tongue पर दिखे ये निशान तो जरूर कराएं Corona Test | Boldsky

2021-04-29 43

कोरोना वायरस का हमला होने के बाद इंसानी शरीर अलग-अलग तरीकों से प्रतिक्रिया देता है। इन्हीं प्रतिक्रियाओं को हम लक्षण कहते हैं, जिनके आधार पर शुरुआत में हमें पता चलता है कि हम संक्रमित हो गए हैं। कोरोना से जंग में सबसे बड़ा हथियार है समय रहते उसकी पहचान करना और टेस्ट कराकर इलाज शुरू कर देना। जुकाम-बुखार और खांसी के अलावा भी कोरोना के कई लक्षण हैं जैसे थकान, मांसपेशियों में दर्द, डायरिया, सांस का भारीपन और कोविड टंग। कोविड टंग के मामले भी अब सामने आ रहे हैं।

#Coronavirus #CovidTounge #CoronaSymptoms

Free Traffic Exchange